Tholi Prema Review in Hindi

Tholi Prema Review in Hindi

१० फेब्रुअरी को रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म "ठोली प्रेमा" को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है ,ये फिल्म एक दिन पहले ही अमेरिका मे रिलीज़ हो गया और १ करोड़ की कामयी कर ली है ।इस फिल्म मैं वरुण तेज और राशि खन्ना मुख्या भूमिका मे है और डायरेक्ट की है डेब्यूटांट डायरेक्टर "वेंकी अटलूरी" ने और पहले फिल्म के तुलना मैं अच्छा काम किया है।  

Story:

आपको बता दे की यह फिल्म पवन कल्याण की पुराणी "टोली प्रेमा" का रीमेक नहीं है । इस फिल्म की कहानी मैं ऐसा कुछ भी नयापन नहीं है , फिल्म की शुरुआत होती है रेलवे स्टेशन से जहा पे वर्सा यानी राशि खन्ना वरुण को एक एक्सीडेंट होने से बचा लेते है , जो की आदित्य के भूमिका मैं है । फिल्म मैं कई साड़ी कमिया होने के बावजूद भी यह फिल्म एंटरटेनिंग फिल्म साबित होगी । टोली प्रेमा का अर्थ होता है पहला प्यार , और यह फिल्म वरुण की पिछली फिल्म फ़िदा की याद दिलाएगी

Ratings :


Acting : 4/5
Cinematography : 4/5
Screenplay : 3/5
Story : 3/5
Editing : 2.5/5

Overall : 3.5/5

Comments

Popular posts from this blog

Amazon Obhijaan : Most Expensive Bengali film in 6 Languages

Mahesh Babu's Bharat Ane Nenu in hindi - Great Leader Bharat

Allu Arjun Movies Folder Icons